बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल|राजगढ़ पुलिस ने गुरुवार शाम को हरियाणा निर्मित अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजगढ़ तहसील के ही गांव पहाड़सर के निवासी मुकेश कुमार तथा बुद्धराम है।
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाने के एएसआई रामनिवास मय पुलिस दल के जब गश्त पर थे, उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि झुंपा (हरियाणा) से बोलेरो गाड़ी एचआर 04 एन 0270 में अवैध शराब भर कर पहाड़सर लाई जाएगी। यह सूचना मिलने पर पुलिस दल ने नाकाबंदी की तो पहाड़सर इन्दासर मौजा में बोलोरो गाड़ी आते हुए दिखाई दी। कुछ गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई तो गाड़ी चालक ने अपना नाम मुकेश कुमार तथा पास में बैठे युवक ने नाम बुद्धराम बताया। यह दोनों ही पहाड़सर गांव के निवासी हैं। गाड़ी की तलाशी लेने पर सीटों के नीचे छुपाए हुए 15 कार्टून हरियाणा निर्मित देसी शराब बरामद हुई। इसमें पांच कार्टून में 60 बोतल माल्टा मस्ती शराब मिली जबकि बाकी कार्टूनों में देसी शराब के पव्वे निकले। यह पूरी शराब जो हरियाणा निर्मित थी। इन दोनों के पास ना तो शराब परिवहन का कोई परमिट मिला और ना ही किसी प्रकार का अन्य कोई लाइसेंस मिला। इस स्थिति में पुलिस ने गाड़ी और शराब को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।