बजरंग आचार्य
सादुलपुर ।स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में चूरू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक की है। पुलिस टीम ने लुटाणा सदासुख की रोही में छापेमारी कर एक खेत से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 3 लाख रुपये मूल्य की शराब जप्त की है।
रात के अंधेरे में घेराबंदी
14 और 15 जनवरी की दरम्यानी रात को सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह पाटिल और थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रोबेशनर आरपीएस विनोद कुमार की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस ने लुटाणा सदासुख निवासी अंकित कुमार (25) के कब्जे से 46 कार्टन ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम बरामद किए।
बड़ा नेटवर्क होने की आशंका
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुरेश कुमार (उप निरीक्षक) को सौंपी है। अब पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि शराब का यह स्टॉक कहाँ से लाया गया था और इसे किन लोगों को सप्लाई किया जाना था। इस तस्करी के पीछे किसी बड़े गिरोह के जुड़े होने की संभावना है।
कार्रवाई में शामिल प्रमुख टीम:
विनोद कुमार (आरपीएस), सुरेश कुमार यादव, पवन कुमार, कुलदीप कुमार, कर्मपाल, सुरेश कुमार, और बीकानेर रेंज स्पेशल टीम के शिव कुमार, नरेश कुमार, भींवाराम व रविन्द्र।


