Homeभीलवाड़ाराजघराने की महासतियो की छतरियां देवस्थान विभाग के अधीन,जर्जर अवस्था में बहा...

राजघराने की महासतियो की छतरियां देवस्थान विभाग के अधीन,जर्जर अवस्था में बहा रही है आंसू

रोहित सोनी

आसींद । आसींद के देवस्थान विभाग के अधीन कुल 11 मंदिर है दूल्हे गोपालेश्वर मंदिर,गोपालेश्वर महादेव,आसींद राय माताजी मंदिर,नवल बिहारी,लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर,राजघराने की महासती जी की छतरियां,राठौड़ जी का मंदिर,चावड़ी जी का हाथी वाला मंदिर,बाण नाथ मंदिर,चारभुजा नाथ मंदिर करजालिया,महादेव मंदिर बाड़ी, जिसमे देवस्थान विभाग अजमेर द्वारा मरम्मत रखरखाव रंग रोगन के लिए सात मंदिर पर लगभग 4 लाख 70 हजार रूपयो का बजट पास किया गया सातों मंदिरों पर मरम्मत एवं रंग रोगन का कार्य चल रहा है,वही बाण नाथ मंदिर राजघराने के महल में स्थित था महल गिरने के बाद मंदिर की मूर्तियां स्वर्णकार समाज के शिव मंदिर में रखी गई है। विश्व हिंदू परिषद के परसराम सोनी ने बताया कि इसका पुन निर्माण होना चाहिए एवं मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाए ताकि नगर वासी भगवान के दर्शन लाभ ले सके। 80 वर्षीय नानूराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महादेव जी बॉड़ी बाढ़ के समय बह गया था देवस्थान विभाग में खालसा दर्शाया था। आसींद की जनता को उम्मीद है कि अब देवस्थान विभाग इन मंदिरों के लिए कुछ बजट पास करेगा जिससे इधर-उधर पड़ी मूर्तियों को व्यवस्थित स्थान पर स्थापित किया जा सके जिससे श्रद्धालु की भावना आहत ना हों।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES