बीगोद@ स्मार्ट हलचल/छोटी छोटी बचत से मिलती है आर्थिक मजबूती|ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के तहत महुआ क्लस्टर के सोनियाणा गांव मे सोमवार को महिला पंचायत का आयोजन हुआ।
जिसमे ग्राम संगठन से जुड़ी समूह की महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
राजीविका कार्मिक संगठन
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी के अनुसार ग्रामीण महिलाएं पहले चौका चूल्हा करती थी। अब समूह से जुड़कर पशुपालन, दूध डेयरी, मुर्गी पालन, किराना की दुकान, कपड़े की दुकान,घरेलू सामान की दुकान,कृषि कार्य,आचार और पापड़ सहित कई कार्य कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन रही है। जिससे गांवों में खुशहाली आ रही है।
सीएलएफ की सीएम सीमा राव ने समस्त क्लस्टर की जानकारी दी।
ब्लॉक प्रभारी विकास शर्मा ने जिले एवं ब्लॉक राजीविका समूह की योजनाओं की जानकारी दी।
सीएलएफ सचिव स्नेहलता देवड़ा ने प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश की। समूह महिलाओं की बच्चियों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
महिला पंचायत में बाबूलाल कुम्हार,राजेश सैनी, अरविंद धाकड़,मीरा धाकड़ सहित अन्य मौजूद रहे।


