रोहित सोनी
आसींद । कस्बे में रघुराज कॉलोनी में राजीविका उजाला क्लस्टर की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। संचालन क्लस्टर इंदिरा जीनगर ने किया। इस आम सभा में पिछले वित्तीय वर्ष की ऑडिट,क्लस्टर के कार्य को सबके सामने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उजाला क्लस्टर संगठन की अध्यक्ष प्रेमी देवी ने की। मुख्य अतिथि सरपँच राजेंद्र सिंह थे। इस कार्यक्रम में जिला परिरयोजना प्रबंधन इकाई भीलवाड़ा से राम प्रसाद शर्मा राज बाबर उपस्थित हुए। महिलाओ ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। जिला परिरयोजना प्रबंधन इकाई भीलवाड़ा राम प्रसाद शर्मा,राज बाबर ने राजीविका के बारे में जानकारी दी व सरपँच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ग्राम पंचायत द्वारा राजीविका के लिये नवीन भवन के लिये मेला ग्राउंड पर भूमि आवंटित कर भवन बनवाने के लिये कहा। कार्यक्रम में बालिका ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ली गई। इस कार्यक्रम का पूरा प्रबंधन क्लस्टर प्रबंधक इंदिरा जीनगर,सोनू,विमला,रेखा, तबस्सुम, मीरा , कौशल्या , मौजमान गुर्जर, हेमराज आचार्य द्वारा किया गया।