Homeभीलवाड़ाकोटड़ी ब्लॉक के राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति की आमसभा आयोजित

कोटड़ी ब्लॉक के राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति की आमसभा आयोजित

 राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी|स्मार्ट हलचल|राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत गुरूवार को कोटड़ी ब्लॉक के कोटड़ी श्याम राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति की आमसभा पंचायत समिति कोटड़ी परिसर में आयोजित हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन के मुख्य अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने समस्त ब्लॉक की 18 हजार महिलाओं का बहुत बड़ा समूह कोटड़ी ब्लॉक में राजीविका समूह से जुड़ी हुई है उनको राज्य सरकार और भारत सरकार की योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि महिलाओं के द्वारा आजिविका के प्रति सहयोग से ही परिवार सुदृढ़ बनता है। पंचायत समिति में चलाए जा रहे प्लास्टिक लाओ शक्कर ले जाओ कार्यक्रम को राज्य स्तर पर भी सराहा गया है। साथ ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया कार्यक्रम को पूरे राज्य में शुरू किया गया है। ब्लॉक स्वच्छ भारत की साक्षरता हेतु प्रयासरत है तथा आगामी 30 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक लाओ गुड ले जाओ मुहिम को अंजाम दिया जाएगा। जबकि राजिविका मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी ने राजीविका कार्मिक संगठन व राजीविका योजना के बारे में विस्तार आमसभा का महत्व बताया और राजीविका की समस्त जानकारी दी। उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने सभी राजीविका महिलाओं को छोटे छोटे उद्योगों से जुड़कर लाभ के लिए प्रेरित किया। पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामविलास मीणा ने पंचायतों में चलाए जा रहे नवीन नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत पर प्लास्टिक थैलियां के बदले गुड़ दिया जा रहा है। इसमें सभी को आगे आ कर सहयोग करने को कहा ताकि ब्लॉक में गन्दगी व कचरे से निजात मिल सके। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं से प्लास्टिक के बदले 21 किलो गुड दिया गया। क्लस्टर मैनेजर ललिता ने सीएलएफ की समस्त जानकारी प्रदान की तथा कलस्टर अकाउंटेंट अनुष्का कंवर ने क्लस्टर की गतिविधियों और आम सभा का महत्व बताते हुए ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। आईसीआईसीआई बैंक भीलवाड़ा से अंकित नागर, महावीर जांगिड़ कोटड़ी ने वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रबन्धक कोटड़ी से मुकेश कुमार ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया। उप प्रधान कैलाश सुथार, भाजपा जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, थानाधिकारी महावीर मीणा, रूटसेट निदेशक रवि टेलर, सरपंच शोभा लाल जाट जीवा खेड़ा, समाजसेवी धर्म चन्द जीनगर, सरपंच शिव लाल जाट आकोला, भेरू लाल गुर्जर रासेड़, शिव लाल बड़ला, कलस्टर के बिना कंवर, सुगना देवी, नीलम कवर, बैंक मित्र पुष्पा लुहार, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कविता पारीक, निरमा मेवाड़ा, आशा पंचोली, भूपेंद्र सिंह, मुकेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजीविका प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी ने किया। आमसभा में 13 ग्राम पंचायतों की 650 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य पर 22 महिलाओं सम्मानित भी किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES