भीलवाड़ा/राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत जिले की सभी ब्लॉक से जुड़ी 45 क्लस्टर फेडरेशन के क्लस्टर मैनेजर और सीएलएफ अकाउंआटेंट और सीएलएफ अध्यक्ष की एक दिवसीय आयोजित की गई। जिसमें राजीविका के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि सभी क्लस्टर फेडरेशन पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई है। सभी की ग्रेडिंग की जाती है जिसमें उनके कार्यों की क्षमता का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाता है और सरकारी योजनाओं के साथ साथ क्लस्टर पर सभी कैडर द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर जानकारी ली गई। इसके साथ ही जो महिलाये आत्मनिर्भर बनी है उनके द्वारा आत्मकथा के रूप में पहले उनकी क्या स्थिति थी समूह के जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए है और उन्होंने कितनी महिलाओं की जिंदगी में बदलाव किए है जिसमें जयश्री टाक क्लस्टर मैनेजर जहाजपुर रोपा ने बताया कि राजीविका में जुड़ने से मुझे मुख्यमंत्री महोदय से मिलने का अवसर मिला है और समूह से जुड़कर आर्थिक मदद लेकर मजबूत हुई है। पूजा स्वामी लेखापाल आसींद ने बताया कि क्लस्टर से जुड़ी 5000 महिलाओं के लेखाजोखा काम कर उनको आर्थिक मजबूत बना रही हुं। संध्या बैरवा लेखापाल शाहपुरा ने बताया कि में स्वयं महिला निधि बैंक से आर्थिक ऋण लेकर स्वरोजगार कर रही हु और क्लस्टर से जुड़ी 3000 महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम कर रही हु और सभी को महिला निधि बैंक से ऋण दिलवाकर उनकी आजीविका में बढ़ोतरी करवा रही हुं। मरुधर कंवर क्लस्टर मैनेजर शाहपुरा ने बताया कि बैंकों से और परियोजना से ऋण लेकर आर्थिक मजूबत हुई हु और स्वयं आजीविका में बढ़ोतरी कर सभी क्लस्टर से जुड़ी 4000 महिलाओं के जीवन में बदलाव कर रही हुं। सीता देवी सीएलएफ अध्यक्ष बनेड़ा ने बताया कि 2018 में राजीविका से जुड़कर पंचायत समिति में कैंटीन का कार्य कर अपनी जीविका चला रही हु और पति को भी आर्थिक मदद करवाकर रोजगार से जोड़ दिया है जिससे परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो रहा है। अंत में सभी क्लस्टर स्टाफ ने नारी शक्ति और महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे। इस कार्यशाला में जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक चंद्रशेखर शर्मा, भगवती आरपीएआरपी, लक्ष्मण पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद रहीं। जिसने सरकारी स्कीम की जानकारी दी और हेलमेट हेतु मिलने वाली सहायता के बारे में भी अवगत करवाया अंत में सभी कैडर ने जल स्वच्छता हेतु शपथ ली।