मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।झालावाड़ स्कूल भवन गिरने की घटना के बाद प्रदेशभर में जर्जर सरकारी भवनों के सर्वे और निरीक्षण की कार्यवाही तेज हो गई है।लेकिन इसी बीच बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा और विभिन्न दलित संगठनों ने आरोप लगाया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित राजकीय छात्रावासों की खस्ताहाल स्थिति पर सरकार व प्रशासन की नजर नहीं है।संस्था ने बताया कि प्रदेशभर में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के गरीब छात्र-छात्राएं आवासीय छात्रावासों में रहकर सरकारी स्कूलों में अध्ययन कर रहे हैं।भीलवाड़ा जिले सहित अन्य जिलों में दर्जनों छात्रावास जर्जर अवस्था में हैं,जिनमें पेयजल,शौचालय और आवासीय सुविधाओं का अभाव है। इसके बावजूद न तो उनका सर्वे किया गया और न ही निरीक्षण।जबकि सरकार केवल सरकारी व निजी स्कूल भवनों तक ही सीमित रहकर कार्रवाई कर रही है।इसको लेकर बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर ऐसे छात्रावासों का त्वरित सर्वे करवाने और रखरखाव व सुविधाओं में सुधार की मांग की है।