Homeभीलवाड़ाराजकीय छात्रावासों की उपेक्षा का आरोप,खस्ताहाल भवनों पर सरकार की नहीं पड़...

राजकीय छात्रावासों की उपेक्षा का आरोप,खस्ताहाल भवनों पर सरकार की नहीं पड़ रही नजर

मुकेश खटीक

भीलवाड़ा।झालावाड़ स्कूल भवन गिरने की घटना के बाद प्रदेशभर में जर्जर सरकारी भवनों के सर्वे और निरीक्षण की कार्यवाही तेज हो गई है।लेकिन इसी बीच बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा और विभिन्न दलित संगठनों ने आरोप लगाया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित राजकीय छात्रावासों की खस्ताहाल स्थिति पर सरकार व प्रशासन की नजर नहीं है।संस्था ने बताया कि प्रदेशभर में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के गरीब छात्र-छात्राएं आवासीय छात्रावासों में रहकर सरकारी स्कूलों में अध्ययन कर रहे हैं।भीलवाड़ा जिले सहित अन्य जिलों में दर्जनों छात्रावास जर्जर अवस्था में हैं,जिनमें पेयजल,शौचालय और आवासीय सुविधाओं का अभाव है। इसके बावजूद न तो उनका सर्वे किया गया और न ही निरीक्षण।जबकि सरकार केवल सरकारी व निजी स्कूल भवनों तक ही सीमित रहकर कार्रवाई कर रही है।इसको लेकर बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर ऐसे छात्रावासों का त्वरित सर्वे करवाने और रखरखाव व सुविधाओं में सुधार की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES