किशन खटीक/
रायपुर 16 जुलाई । राजकीय महाविद्यालय रायपुर में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोरा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है। डॉ. गोरा ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहते हुए अपने आस-पास के लोगों को भी इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करें, ताकि एक स्वस्थ एवं जागरुक समाज का निर्माण हो सके। रैली के माध्यम से छात्रों ने ‘नशा मुक्त समाज स्वस्थ समाज’, ‘जीवन से प्यार करो, नशे से इनकार करो जैसे नारों के साथ आमजन को जागरूक किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं संयोजक ने किया तथा अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।