Homeभीलवाड़ाराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दड़ावट में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दड़ावट में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर हुई आवश्यक मीटिंग

सांवर मल शर्मा
आसींद भीलवाड़ा
आसींद उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दड़ावट में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर आवश्यक मीटिंग का आयोजन हुआ इस में उपखंड अधिकारी आसींद सी पी वर्मा तहसीलदार भंवर लाल सेन बीसीएमओ डॉक्टर प्रीतम चंद्र गुप्ता सीडीपीओ चेन सोनवाल रेवेन्यू इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र टेलर पटवारी राजेंद्र देवड़ा स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम सिंह चुंडावत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जाकिर हुसैन ए एन एम लीला गुर्जर प्रिंसिपल मिश्रीलाल खटीक ग्राम विकास अधिकारी जसविंदर सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निरमा प्रजापत पानी रेगर मंजू रेगर सुमित्रा कुमार संतोष कंवर आशा सहयोगिनी कंचन लोहार बसंती गर्ग गणेश कंवर कृष्णा कंवर दुर्गा शर्मा पुष्पा गर्ग स्थानीय विद्यालय के शिक्षक गण सुखा नाथ योगी आवेश मोहम्मद कैलाश खटीक राघवेंद्र सिंह चंपालाल भागीरथ सिंह लाडू राम गुर्जर पीईओ क्षेत्र के शिक्षक गण मौके पर मीटिंग में उपस्थित थे उपखंड अधिकारी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत वंचित सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया एवं पंचायत के लोगों को अधिक से अधिक चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि गरीब परिवार के लोगों को इस बीमा योजना का लाभ मिले एवं सभी पंचायत सेक्टर के अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जल्दी से जल्दी 31 मार्च से पूर्व सत प्रतिशत चिरंजीवी बीमा योजना में जोड़कर पंचायत को अग्रणी पंचायत बनावे प्रिंसिपल मिश्री लाल खटीक ने मीटिंग के तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी गांव में शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी पंचायत सहायक एएनएम विकास अधिकारी पटवारी इत्यादि की ड्यूटी सुनिश्चित की गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -