भीलवाड़ा। शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 43वीं राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल शूंटिंगबॉल चैंपियनशिप बालिका वर्ग अंदर 17 बोध गया बिहार में आयोजित की गई जिसमें राजस्थान की बेटियों ने रजत पदक अपने नाम किया वहीं बालक वर्ग में राजस्थान चौथे पायदान पर रही राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के महासचिव ओ पी माचरा संरक्षक शिवराज सिंह शक्तावत जयपुर संघ के सचिव संग्राम सिंह ओ पी ओबेरॉय ने खुशी जताई जिला शूटिंग बॉल संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा सचिव परमवीर सिंह बल्ला ने बताया कि राजस्थान बालिका टीम में भूमिका राव कप्तान किशना उप कप्तान नव्या यादव यशिका जोरम भूमिका जोशी कनक अजमेर दीक्षा राजपूत चंचल जांगिड़ निशा चौधरी दर्शिका लखारा (भीलवाड़ा ) सपना पूजा वर्मा थे संघ के पदाधिकारी श्रवण खटीक अर्जुन कुमार रेगर अविनाश खटीक हनुमान सिंह गोखरू रोहित गुर्जर दिनेश सिंह विजय धाबाई लक्ष्मण सिंह राजेंद्र धाबाई आदि ने टीम कोच मैनेजर और सभी को बधाई प्रेषित की ।