Homeभीलवाड़ाराजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया

राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया

किशन खटीक

रायपुर 5 सितंबर स्थानीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों ने कविताओं, दोहों एवं भाषण के द्वारा शिक्षक की महिमा, आवश्यकता तथा आधुनिक बदलते परिवेश में शिक्षक की महत्ता को अपने शब्दों द्वारा अभिव्यक्त किया। एनएसएस प्रभारी एवं प्राचार्य राकेश कुमार गोरा ने शिक्षक दिवस की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से छात्रों को परिचय करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा के शिक्षक चांदमल सेन, महेंद्र कुमार चौधरी, शिवपाल शेखावत, श्री अशोक कुमार कुमावत की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित अतिथि शिक्षकों ने अपने उ‌द्बोधन ‌द्वारा छात्रों को लाभान्वित किया। श्री चांदमल सेन दद्वारा छात्रों को अल्पाहार करवाया गया। कार्यशाला के लिए इतिहास के सहायक आचार्य श्री महावीर सिंह द्वारा डॉ. राधाकृष्णन का बहुत ही सुंदर स्केच बनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महावि‌द्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES