Homeभीलवाड़ाराजकीय महाविद्यालय की हैंडबॉल छात्र वर्ग टीम रही उपविजेता

राजकीय महाविद्यालय की हैंडबॉल छात्र वर्ग टीम रही उपविजेता

जे पी शर्मा
बनेड़ा | उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय ने खेल के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) की 38वीं अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है। इस खेल प्रतियोगिता के फाइनल गेम का भव्य आयोजन संजीवनी महाविद्यालय, विजयनगर में 19 दिसम्बर को किया गया। विश्वविद्यालय स्तर की इस स्पर्धा में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें बनेड़ा महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबले में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच टीम उपविजेता रही। टीम की इस सफलता में मुख्य खिलाड़ी के रूप में किशन पारीक, पप्पू लाल जाट, सूरज गुर्जर, किशन वर्मा, भैरू लाल गुर्जर, राकेश जाट, जगदीश जाट और देवराज जाट का विशेष योगदान रहा। खिलाड़ियों के सटीक तालमेल और मैदान पर उनकी फुर्ती ने दर्शकों व निर्णायकों को बेहद प्रभावित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने पूरी टीम और खेल प्रभारी को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी। खेल प्रभारी सुबोध कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम आज उपविजेता के रूप में सामने आया है। सुबोध कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रेरित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES