Homeभीलवाड़ाराजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

किशन खटीक/

रायपुर 17 दिसंबर राजकीय,महाविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई “अ” के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ कार्यवाहक प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार गोरा एवं विशिष्ट अतिथि प्रेम शंकर व्यास, वरिष्ठ सहायक द्वारा स्वामी विवेकानंद के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से एनएसएस गीत का गायन कर समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य श्री गोरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उ‌द्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य NOT ME BUT YOU के माध्यम से जरूरतमंद की सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं शारीरिक श्रम की भूमिका को रेखांकित किया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को महत्वपूर्ण बताया, जिसके माध्यम से स्वयसेवकों में धैर्य, आत्मविश्वास, पारस्परिक सहयोग, करुणा, श्रम के प्रति सम्मान आदि गुणों का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री गोरा ने सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम शंकर व्यास ने एनएसएस से संबधित अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एनएसएस के शिविर हमें विभिन्न रूचि वाले व्यक्तियों के मध्य सामजस्य बिठाकर पारस्परिक सहयोग से कार्य करना सिखाता है। उ‌द्घाटन कार्यक्रम के पश्चात वि‌द्यार्थियो ने श्रमदान किया और महाविद्यालय के बगीचे की सफाई की। मंच संचालन श्री भैंरु लाल सेन ने किया। श्री महावीर सिंह सिंधल ने कार्यक्रम की व्यवस्था एवं साज-सज्जा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महावि‌द्यालय के कार्मिकों सहित स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES