कोटड़ी, पेसवानी
बजट घोषणा के पश्चात् कोटड़ी में नये खोले गये महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष कला के प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटो पर पुनः आॅफलाइन प्रवेश किये जा रहे है। नोडल प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि आवेदन पत्र को ई-मित्र से वेबसाइट https://dceapp.app.rajasthan.gov.in/ साइट से ‘‘काॅमन एडमिशन फाॅर्म’’ को डाउनलोड करके भरने के पश्चात् महाविद्यालय में जमा कराया जाना है। भवन निर्मित होने तक महाविद्यालय बीरघोल उ.प्रा.विद्यालय में अस्थाई रूप से संचालित है। जहाॅ पर काॅमन एडमिशन फाॅर्म भरकर जमा कराना है । जमा कराने की अंतिम तिथि 11.11.2024 है तथा प्रवेशित विघार्थियो को 13.11.2024 तक प्रवेश शुल्क जमा करवाना हैं महाविद्यालय में कला संकाय आरम्भ किया जा रहा है जिसमें 02 सैक्सन स्वीकृत किये गये है और 200 विद्यार्थियों को प्रवेश देय होगा। हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं इतिहास कुल 07 विषय संचालित किया जा रहा है, जिनमें से 05 विषय समूह बनाये गये है। तीन विषयों का कोई एक विषय समूह विद्यार्थी ले सकेगा। नयी शिक्षा प्रणाली के अनुसार कुल 6 सेमेस्टर होंगे। प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएँ शीघ्र अपने आवेदन प्रस्तुत करें ।