Homeभीलवाड़ारा.उ.मा.वि.नांदशा जागीर मे हुआ किशोरी मेले का आयोजन

रा.उ.मा.वि.नांदशा जागीर मे हुआ किशोरी मेले का आयोजन

किशन खटीक

रायपुर,20 सितंबर ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदशा जागीर में किशोरी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत “किशोरी मेला” का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राओं ने भाग लेकर तक़रीबन 20 स्टॉल लगाएं जिसमें प्रमुख- मेडिकल स्टोर,मेवाड़ की प्रसिद्ध राबड़ी,मिट्टी के बनें बर्तन, किराना स्टोर,स्टेशनरी स्टोर, गर्म मसाला स्टॉल,नींबू पानी स्टॉल, पॉपकॉर्न स्टॉल,लोह के बने औजार स्टॉल,ज्यूस स्टॉल व चना मसाला स्टॉल सहित अनेक स्टॉल लगाएं गए कार्यक्रम की|छात्राओं मे अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है उन्हें केवल थोड़ा सा मोटिवेशन मिल जाए तो बहुत ही सुंदर व्यंजनों एवं वस्तुओं का निर्माण क़र सकती है उक्त वचन कार्यवाहक प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र सालवी ने कहे |तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता दशरथ कुमार,कालबेलियो का डेरा प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह चुंडावत,बाडिया कलां विद्यालय के एवन मीना,व्याख्याता अविनाश कोठारी,रामप्रसाद मीणा,रामचन्द्र बलाई,वीरेंद्र सिंह चुण्डावत,वंदना त्रिवेदी, चंद्रप्रभा त्रिवेदी,किशोरी मेला सहायक प्रभारी जयश्री टाक, जगदीश चंद्र बलाई सहित विद्यालय स्टाफ ने मेले में लगे सभी स्टॉल की प्रमुख वस्तुएं खाद्य या दैनिक उपयोगी का अवलोकन कर उसके निर्माण की विधियां छात्राओं से सुनी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES