भीलवाड़ा । राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अयोध्या में होने वाले राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को राज्य में अपराह्न 2 बजे तक का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारत में उत्सव से मनाई जाएगी। इसे देखते हुए 22 जनवरी 2024 को राज्य सरकार के समस्त राजकीय कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में दोपहर 2 बजे तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा।