सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर क्षेत्र के जैतगढ़ पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रवण सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश प्रजापति समाजसेवी महावीर सिंह सांवरलाल मेघवाल शंकर लाल कन्हैयालाल कुमावत आदि उपस्थित रहे। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया । प्राचार्य ढालचन्द मेघवाल ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की की समय-समय पर विद्यालय में पधारे ।इस अवसर पर श्री नारायण सिंह रावत सुरेश चंद्र राजीव लाखीवाल अजय कुमार रामप्रसाद कुमावत हरदेव लाल गुर्जर मधु लता गुर्जर देव बाला गुर्जर चंद्रप्रकाश शर्मा छगनलाल शर्मा भगवती प्रसाद आचार्य चेतन कुमार किशन कुमार सांवरलाल रोशन लाल सुगन चन्द रेगर ,हुसैन आदि उपस्थित रहे।इसी अवसर पर विभाग द्वारा प्राप्त निश्शुल्क साइकिलें भी छात्राओं को वितरित की गई ।