स्मार्ट हलचल|जयपुर में संपन्न जैन इंजीनियर्स सोसायटी के दो दिवसीय 18 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान विमोचित स्मारिका में इंदौर के राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त, यातायात प्रबंधन मित्र राजकुमार जैन (अरे ओ भिया) का शोधपरक लेख प्रकाशित हुआ है। ‘देश की सड़कों पर मौत का साया’ शीर्षक वाले इस लेख में सड़क सुरक्षा को लेकर एक कड़वी सच्चाई उजागर की गई है। इसमें इस बात पर चिंता प्रकट की गई है कि हादसों का मुख्य कारण केवल खराब सड़कें या सरकारी तंत्र नहीं, बल्कि पारिवारिक संस्कारों की कमी भी बड़ी हद तक जिम्मेदार है।
बच्चे माता-पिता को नियम तोड़ते देखते हैं और उनके मन में भी यही भाव घर जाता है। बिना प्रशिक्षण लाइसेंस बनवाना बच्चों के लिए सुविधा नहीं, बल्कि उनकी जान से खिलवाड़ है। इस लेख का मूल संदेश है कि यातायात अनुशासन की शिक्षा और यातायात नियम पालन संस्कार घर से शुरू होना चाहिए, तभी भावी पीढ़ी को सुरक्षित सड़कें मिल सकेंगी।


