Homeभीलवाड़ाराजकुमार जाट की गुजरात में मौत का मामला : गंगापुर एसडीएम ऑफिस...

राजकुमार जाट की गुजरात में मौत का मामला : गंगापुर एसडीएम ऑफिस पर 7 धंटे तक चला धरना-प्रदर्शन नहीं बनी सहमति एसडीएम को दिया ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग

गंगापुर – गुजरात में रहने वाले झबरकिया का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के 5 दिन बाद शव मिलने को लेकर राजस्थान से लेकर गुजरात तक मामले में तूल पकड़ लिया। मामले में मृतक के पिता रतनलाल जाट ने गुजरात की महिला विधायक गीता बा जडेजा और पूर्व विधायक जयदेव भाई जडेजा के बेटे पर हत्या का खुला आरोप लगाया। राजकोट से मंगलवार सुबह शव मृतक के पैतृक गांव झबरकिया लाया गया, जहां से परिजन व ग्रामीण शव को गंगापुर अस्पताल ले गये। इसके बाद 5 सूत्रीय मांगों को लेकर परिजनों, ग्रामीण सहित जाट समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर 7 घंटे धरना भी दिया। 7 घंटे के धरने के बाद भी कोई सहमति नहीं बनने के बाद ग्रामीण व परिजन शव को लेकर पैतृक गांव झबरकिया पहुंचे और मृतक युवक का गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ बी आर चौधरी, गायत्री देवी त्रिवेदी, विधायक प्रत्याशी रूपलाल जाट, राजेंद्र त्रिवेदी, आरएलपी से बद्री लाल जाट, पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी, जाट समाज के अध्यक्ष रतनलाल जाट, सोनियाणा सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल शर्मा सहित क्षेत्र के जनपतिनिधी, जाट समाज के पदाधिकारी, वह ग्रामीण उपस्थित थे।

क्या है मामला

झबरकिया का रहने वाला रतनलाल जाट करीब 30 साल से अपने परिवार के साथ गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में रहता था । पिता रतन जाट का आरोप है कि बीते 2 मार्च को गोंडल के पूर्व विधायक जयदेव भाई जडेजा और वर्तमान विधायक गीता बा जडेजा के बंगले पर उसके बेटे राजकुमार के साथ मारपीट की गई और इसके बाद से वह लापता था। 9 मार्च को गोंडल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक सड़क पर राजकुमार का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। शव को वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार सुबह झबरकिया लाया गया।

परिजनों ने रखी सीबीआई जांच व परिवार की सुरक्षा की मांग

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद मंगलवार सुबह गंगापुर एसडीएम कार्यालय पर मृतक के परिजनों, जाट समाज व ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के सामने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें सीबीआई जांच, शव का दुबारा पोस्टमार्टम, संदिग्ध मौत की जांच के लिए जीरो एफआईआर दर्ज करने, राज्य सरकार के स्तर पर निष्पक्ष जांच एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा देने जैसी मांग शामिल हैं।

सात घंटे धरना-प्रदर्शन, फिर भी नहीं मिला न्याय

मृतक के परिजनों, समाजजनों व ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने सुबह 8 से दोपहर चार बजे तक एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। ये लोग प्रशासन से 5 सूत्रीय मांग कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इन सब के बावजूद प्रशासन से उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया।

सहाड़ा विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला

सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत के मामले को विधानसभा में उठाया और विधानसभा में प्रवासियों की सुरक्षा की मांग की।

क्या और कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम

मृतक राजकुमार के पिता रतनलाल ने बताया कि वे अपने बेटे राजकुमार चौधरी के साथ रविवार 2 मार्च की शाम मंदिर जा रहा था । बेटा बाइक चला रहा था, जबकि वे पीछे बैठे थे। पिता के मुताबिक रास्ते में गोंडल के पूर्व विधायक जयदेव भाई जडेजा और वर्तमान विधायक गीता बा जडेजा का बंगला था और इसी दौरान अचानक ब्रेकर आने से उसने गाड़ी रोकी तभी पीछे से 8-10 लोगों ने राजकुमार को बुलवाया और उसे बंगले के अंदर ले गए। पिता ने बताया कि वह भी अंदर गया तो देखा कि वहां 10-15 लोग राजकुमार से बात कर रहे थे और फिर अचानक बेटे को पीटना शुरू कर दिया। पिता का आरोप है कि इसमें विधायक जडेजा का बेटा भी शामिल था। इसके बाद पिता-पुत्र बाइक से घर आ गए। पिता ने कहा कि मैंने काफी देर तक गुहार लगाई कि मत मारो लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

इसके बाद राजकुमार हो गया लापता

वहीं घर आकर पास में ही किराए के कमरे में राजकुमार पढ़ाई करने चला गया और अगली सुबह पिता उससे मिलने पहुंचा तो वह वहां नहीं था। इसके बाद पिता ने थाने में विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहा,लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। इससे परेशान होकर पिता 5 मार्च को राजकोट एसपी ऑफिस पहुंचे जहां अहमदाबाद में पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया। इसके बाद राजकुमार का शव गोंडल से 60 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES