किशन खटीक
रायपुर 9 अक्टूबर। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुनील कोगटा रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता एवं बचत की महत्ता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने बचत का महत्त्व, वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करना और उन्हें प्राप्त करने के उपाय, विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्प, नियामक प्राधिकरणों की भूमिका, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव एवं शिकायत प्रक्रिया इत्यादि विषयों पर विद्यार्थियों का प्रबोधन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार गोरा ने की। उन्होंने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में वित्तीय साक्षरता हर नागरिक के लिए आवश्यक है। डॉ. गोरा ने स्वयंसेवकों को स्वयं जागरूक होकर समाज में वित्तीय जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन भैंरु लाल सेन, सहायक आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य, प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


