राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन की स्थिति ठीक नहीजिला स्वच्छता मिशन में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी-जाट
भीलवाड़ा 7 मार्च / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से चलाए गए केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जहां राजस्थान सरकार प्रयत्नशील है वहीं धरातल पर इस योजना को आशातीत सफलता नहीं मिल पा रही है, यह पीड़ा किसी ओर ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार के ड्रिकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन मंत्रालय के एन.एस. एस.सी.(एसबीएम- जी) के सदस्य के. के. गुप्ता ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय भीलवाड़ा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले की समस्त 14 पंचायत समिति में चल रहे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य को गति देने के लिए आयोजित समीक्षा बैठ में उजागर की ।
कलेक्टर कार्यालय के DOIT वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की पंचायत समितियों में परियोजना अंतर्गत जुड़े हुए समस्त विकास अधिकारीगण, तकनीकी अधिकारी, पंचायत समितियों में कार्यरत स्वच्छता के खंड समन्वयक एवं स्वच्छ भारत परियोजना से जुड़ा हुआ तकनीकी स्टाफ, ग्राम विकास अधिकारी, प्रति पंचायत समिति पांच मॉडल गांव हेतु प्रस्तावित ग्राम पंचायत के सरपंचगण को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की स्थिति अच्छी नहीं है, जहां-जहां भी वह गए हैं उन जिलों में वास्तविक काम धरातल पर नहीं पाया गया है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य का एक भी ऐसा गांव बता दो जो डूंगरपुर शहर कै तुलना में स्वच्छ एवं सुंदर हो उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जब हम अपनाएंगे सपनों का राजस्थान बनाएंगे, घर-घर प्लास्टिक संग्रहण हेतु उन्होंने प्लास्टिक को घर-घर कलेक्ट करने का सुझाव दिया उन्होंने प्लास्टिक को हर घर पर जूठ के बैग में इकट्ठा करने पर जोर दिया एवं बैग को प्लास्टिक घर के नाम से नवाजा एवं प्रत्येक घर कबाड़ी को ने देकर प्लास्टिक को इसमें इकट्ठा करें एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से इनको आमदनी से जोड़े इनको सिलाई मशीन भी देने की बात कही और कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम के अंतिम स्तर पर पहुंचना होगा जिस देश के सभी गांव भी शहरों की तरह स्वच्छ एवं सुंदर बने स्वच्छ भारत मिशन एक राष्ट्रीय मिशन है यह देश को विकासशील बनाता है और यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन के प्रति एक विजन है इसको साकार करना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है केंद्र एवं प्रदेश दोनों ही सरकारें इस पर गंभीरता से काम कर रही है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वच्छता मिशन जनमानस के साथ जुड़ा है इसमें आरसी प्लांट जिला सूखा कचरा अलग-अलग करके एकत्र करना अतिक्रमण हटाना कंपोस्ट पिट कचरे का सिकरीगेशन ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट तालाब में गंदे पानी की रोकथाम पंचायत में बाग बगीचे सामुदायिक शौचालय प्लास्टिक घर बनाना बायोगैस प्लांट सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग वृक्षारोपण एवं पंचायत के प्रवेश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री जी का फोटो सहित होल्डिंग लगाना कचरा वार्ड लिगसी वेस्ट का निस्तारण करना इसके अलावा महिला स्वरोजगार के लिए प्रत्येक पंचायत में 10 सिलाई मशीन तथा प्रदूषण को निस्तारण करना वह वृक्षारोपण करना आदि कार्य हेतु निर्देशित किया ।
समीक्षा बैठक में नवागंतुक जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने प्रगति की समीक्षा की एवं जिला परियोजना समन्वयक दिनेश चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से जिले की प्रगति प्रस्तुत की जिला परिषद सीईओ जाट ने सभी विकास अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए एवं एस एल डब्ल्यू एम एक्सपर्ट द्वारा आरसी निर्माण के समस्त कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने हेतु कहा गया मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस पर जोर देते हुए समस्त कार्य तय समय अवधि में पूर्ण करवाने पर जोर दिया, जाट ने तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए जाट ने इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी जिसमें संविदा कार्मिकों की सेवाएं तत्काल समाप्त करने की बात कही गई है ।