Homeभीलवाड़ाराजमार्ग पर फिर दिखा 10 फीट लंबा अजगर, अजगर, वन विभाग ने...

राजमार्ग पर फिर दिखा 10 फीट लंबा अजगर, अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यु कर छौड़ा जंगल में

पिछले महीने में भी बीच राजमार्ग के चलता मिला था अजगर, शिव नगर वासियों में मचा था हड़कंप

गुरलां :- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरलां के शिव नगर के बीच सड़क पर एक बार फिर देर रात अचानक एक 10फिट लम्बा अजगर सांप दिखाई देने पर शिव नगर वाशिन्दों में हड़कंप मच गया। ये अजगर सांप टोल कर्मचारी एम्बुलेंस के ड्राइवर मदन लाल गुर्जर को दिखाई दिया जिसने तुरंत वन विभाग को सुचना दी और साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोकते हुए वन वे रूट कर दिया ताकि अजगर को कोई क्षति नहीं पहुँचे। गुरला संवादाता बद्री लाल माली ने बताया कि उधर सुचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर आ पहूँची जिसने 10 फीट लम्बे अजगर सांप को रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा। वही अजगर ‌सांप को देखने के लिए देखते-देखते ही शिवनगर वासीयों सहित आसपास के गावों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। तो उधर रेस्क्यू के बाद हाईवे कर्मचारी ने रोड़ के वन वे को पुनः सुचारू रूप देते हुए आवागमन चालू करवाया।
इस दौरान श्याम लाल सुवालका, योगेन्द्र सिंह, भेरू सिंह, मदन लाल गुर्जर, एम्बुलेंस ड्राइवर संजय खान व गुरला निवासी सुरेश वैष्णव, दिनेश वैष्णव, रधु सिंह वर्मा, रधुनाथ सिंह, किसन दास वैष्णव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। तो कई लोगों ने अजगर के साथ मोबाईल से शेल्फ़ी फ़ोटो रिल्स इत्यादि बनाने में देरी नहीं करते हुए उसे सोशल मीडिया के विभिन्न पोर्टल पर अपलोड भी की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES