Homeभीलवाड़ाराजमार्ग मंत्री को आसींद नगर पालिका ने लिखा पत्र, अधूरे पड़े नेशनल...

राजमार्ग मंत्री को आसींद नगर पालिका ने लिखा पत्र, अधूरे पड़े नेशनल हाइवे के कार्य को पूरा करने की मांग

रोहित सोनी
आसींद । नेशनल हाईवे 158 माण्डल-आसीन्द, ब्यावर-रास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र आसीन्द में बस स्टेण्ड से फर्नीचर शॉप तक सडक का कार्य अब तक प्रारम्भ नहीं किया गया है। वर्तमान में सडक पुरी तरह टूट कर बडे-बडे गड्डे में तब्दील हो चुकी है। सडक निर्माण कम्पनी द्वारा सडक पर पानी का छीडकाव भी समय पर नहीं करवाया जाता है। जिससे दिनभर वाहनों से धूल उडती रहती है। इस कारण आये दिन सडक दुघर्टनायें घटीत होने पर नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जल्द अधूरा पड़े कार्य को पूरा करने की मांग की है। अध्यक्ष साहू ने बताया कि इस संबंध में एनएच के अधिकारीयों को पूर्व में भी अवगत कराया गया परन्तु तक सडक का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि अतिशीघ्र बस स्टेण्ड से फर्नीचर शॉप तक सडक का कार्य प्रारम्भ करवा कर नगर पालिका क्षेत्रवासीयों एवं आमजन को राहत प्रदान करावे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES