Homeभीलवाड़ाराजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में अंगदान पर विशेष सेमिनार आयोजित

राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में अंगदान पर विशेष सेमिनार आयोजित

अंगदान आज के समय की महती आवश्यकता: प्रिंसिपल डॉ वर्षा

कुलदीप सिंह एवं श्रीमती अनुराधा आचार्य ने अपनी किडनी दान करने पर सम्मान किया गया

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/शहर के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में अंगदान पर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। सेमिनार का शुभारम्भ राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ वर्षा अशोक कुमार सिंह, पीएमओ डॉ. अरुण गौड, रीजन चैयरमैन लायन राकेश पगारिया, विक्रम दाधीच, संदीप मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रिंसिपल डॉ वर्षा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अंगदान आज के समय की महती आवश्यकता हो गई है। इसको ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के अंदर एक विशाल सेमिनार का आयोजन कर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर अनिल गुप्ता, डॉक्टर सोनल अग्रवाल, डॉक्टर अभिषेक जैन, डॉक्टर अनु शर्मा, मधु जीनगर, प्रिंसिपल राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय भीलवाड़ा, चेतना शर्मा, सुशीला भाम्भी नर्सिंग ट्यूटर, सुरेश चन्द्र पटवारी एवं टीम इस कार्य को सफल करने के लिए छात्रों द्वारा नाटकीय प्रस्तुती दी गई जिससे उपस्थितगण भाव विभोर हुए। हरे रंग की रोशनी से से बिल्डिंग को डेकोरेट करके और अंगदान पर प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने विस्तृत जानकारी प्रदान की गई व अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जानकारी प्राप्त कर जरूरतमंद रोगियों को सहयोग करें। लायंस भीलवाड़ा के रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया ने ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सदैव लायंस क्लब के सहयोग का आश्वासन दिया एवं अंगदान के ऊपर अपने विचार रखें। पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ द्वारा अंगदान पर जानकारी प्रदान करते हुए इस पर प्रकाश डाला। इस दौरान लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के बच्चों द्वारा तीन बहुत ही सुंदर नाटिकाएं प्रस्तुत की, जिससे लोग भाव विभोर हो गए एवं सभी सभी उपस्थित सदस्यों ने बहुत प्रशंसा की बच्चों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। अपनी किडनी दान करने पर कुलदीप सिंह ने एवं श्रीमती अनुराधा आचार्य ने सम्मान किया गया। इस आयोजन में लायंस क्लब भीलवाड़ा के कैबिनेट सदस्य लायन सीए केसी अजमेरा, सचिव लायन आनंदीलाल चैधरी, कोषाध्यक्ष लायन भूपेश सामर, अब्बास अली बोहरा, रीना पगारिया, लायस क्लब रूबी की सचिव सुधा बुलिया एवं नेहा चारण, समर्पण फाउण्डेशन के संदीप मेहता, संजय जैन व सिद्धीका मेहता का सहयोग सराहनीय रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES