Homeभीलवाड़ाराजस्थान नर्सेंज यूनियन ने प्रदेशध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

राजस्थान नर्सेंज यूनियन ने प्रदेशध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

भीलवाड़ा ।  राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल के उदयपुर ओर अजमेर सम्भाग का दौरा जिसमे भीलवाड़ा मे प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत किया । जिला प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी सम्भाग अध्यक्ष उदयपुर एवं प्रदेश सह सयोंजक खुशराज सिंह ,अध्यक्ष हितेश लबाना , कार्यकारी अध्यक्ष भोमसिंह मीणा ,पूर्व अध्यक्ष हंसराज मीणा ,ने भीलवाड़ाआगमन पर नर्सेंज की समस्या एव उनके समाधान ,साथ ही सगठन की मजबूती के लिए चर्चा की
ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास ने बताया भीलवाड़ा MGH सभागार में राजस्थान नर्सेज यूनियन की बैठक हुई जिसमे संगठन मे नर्सेंज को नए दायित्व दिए गए व कार्यकारणी विस्तार किया गया | भीलवाड़ा में RNU नर्सेज की बैठक मे ग्रामीण अध्यक्ष हिम्मत जोशी,मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चम्पावत, उपाध्यक्ष सुनील व्यास, करण सिंह, दिनेश खटीक, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जीनगर, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा,घनश्याम शर्मा,हितेश लक्षकार, विनोद सोनी, हुकमीचंद गुप्ता,अरविन्द शर्मा, दिनेश तिवारी, पवन सिंघल, इमरान मोहम्मद,विनोद सिंघल,भूपेंद्र सिंह, फतेह सिंह, सुमंत व्यास,पारस जैन सहित कार्यकरणी के सदस्य उपस्थित रहे एव संगठन की मजबूती एव नर्सेज की ज्वलन्त समस्याओ पर चर्चा की | इसके बाद RNU नर्सेज से मुलाकात कर सगठन सचिव गुलाम नम्बी के घर पर आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए….

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES