भीलवाड़ा । राजस्थान नर्सेज यूनियन महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे माण्डलगढ़ मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को नर्सेज के पांच सूत्रीय मांग पत्र देकर चिकित्सा विभाग मे 15000 की आगामी भर्ती करने की घोषणा पर आभार व्यक्त किया l ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया की पांच सूत्रीय मांग मे नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, आगामी भर्ती 10.20.30 बोनस अंक से करना, नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार देना, नर्सिंग केडर की समय पर पदोनती करना के साथ ही जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय मे नर्सेज के 400 पदों पर नर्सेज की भर्ती जल्द से जल्द करने की मांग की गयी l मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष निरंजन चम्पावत ने बताया की मांग पत्र मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खंडेलवाल और मुकेश खंडेलवाल के माध्यम से उनके निवास पर आये मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रेषित किया गया l इस अवसर पर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, दिनेश खटीक, कार्यकारि अध्यक्ष ललित जीनगर, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा, प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा, उपाध्यक्ष कुलदीप आर्य, सीनियर नर्सिंग ऑफीसर जयप्रकाश एवं विनोद सोनी की उपस्थिति मे दिया गया l


