गंगापुर (लक्ष्य शर्मा)- राजस्व न्यायालय हेतु ऑनलाईन पोर्टल आरआरसीएमएस उपखण्ड न्यायालय गंगापुर मे उक्त प्रक्रिया का अभिभाषक संघ, गंगापुर पुरजोर विरोध करता है तथा उक्त प्रक्रिया को इसी स्तर पर समाप्त कर पूर्व मे काम में ली जा रही प्रक्रिया को निरंतर रखा जाये, ताकि न्यायिक प्रक्रिया सुचारू एंव प्रभावी रूप से चल सके कि मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी गंगापुर को ज्ञापन दिया गया।
गंगापुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि राजस्व न्यायालयो हेतु ऑनलाइन पोर्टल (RRCMS) का प्रथम चरण क्रियाविंत किया जा कर दिनांक 12.01.2026 से राज्य के समस्त उपखण्ड न्यायालयो को इस प्रणाली मे सम्मिलित किया गया है। कि उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 12.01.2026 से समस्त प्रकरण अधिवक्तागण की SSO ID के माध्यम से पीठासीन अधिकारी की SSO ID पर ऑनलाईन प्रस्तुत किये जाने है। उक्त प्रक्रिया जटिल होकर अधिक समय लगने वाली प्रक्रिया है तथा अधिकांश अधिवक्ता SSO ID तथा इंटरनेट के संचालन मे कुशल नही है, जिस से जो न्याय त्वरित व सुलभ होना चाहिए, वो जनता तथा अधिवक्ताओ की पहुंच से काफी दुर हो जायेगा। उक्त ऑनलाईन प्रक्रिया के कारण अधिवक्ताओ एंव वादकारियो को अनेक समस्याओ का सामना करना पडेगा साथ ही वादकारियो को न्याय मंहगा हो जायेगा। तकनीकी संसाधनो की कमी, इंटरनेट की अस्थिरता से न्यायिक कार्य प्रभावित होगा
उक्त प्रक्रिया का अभिभाषक संघ, गंगापुर पुरजोर विरोध करता है तथा उक्त प्रक्रिया को इसी स्तर पर समाप्त कर पूर्व मे काम में ली जा रही प्रक्रिया को निरंतर रखा जाये, ताकि न्यायिक प्रक्रिया सुचारू एंव प्रभावी रूप से चल सके। इस दौरान अधिवक्ता गण उपस्थित थे।


