Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराजपुरोहित युवा मंडल का बागरा से रामदेवरा पैदल यात्रा संघ दर्शनार्थ हेतु...

राजपुरोहित युवा मंडल का बागरा से रामदेवरा पैदल यात्रा संघ दर्शनार्थ हेतु रवाना

ढोल ढमाको के बीच बाबा के लगें जयकारें ।
बाबा के दरबार में धौक लगाकर करेंगे सुख समृद्धि और खुशहाली कि कामना।

(बगसिंह राजपुरोहित)

बागरा /बागरा ।स्मार्ट हलचल/राजपुरोहित युवा मंडल बडावास बागरा के तत्वावधान में बागरा से रामदेवरा दर्शनार्थ हेतु पैदल यात्रा संघ मंगलवार को राजपुरोहितो के बडावास से रवाना । संघ ठाकुरजी मंदिर,ज्वाला माताजी मंदिर एवं बाबा रामदेवजी मंदिर से दर्शन व पुजा अर्चना कर ढोल ढमाको एवं गाजे बाजे के साथ डी.जे.कि मधुर धुन पर नाचते गाते बाबा के जयकारें लगाते हुए रवाना हुआ। इस पैदल संघ को समाज के बड़े बुजुर्गो एवं श्रद्धालुओं ने हरी झंडी दिखाकर एवं माल्यार्पण कर बाबा कि पंचरंगी ध्वजा (नेजा) देकर कुमकुम का तिलक लगाकर फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत कर बाबा के गगनभेदी जयकारों के साथ रवाना किया । इस पैदल यात्रा संघ में पुरुष महिलाओं सहित बागरा के अलावा सांथु,नून , बिबलसर,बासडाधनजी गांवों के कुल 25 सदस्य शामिल हैं । इस दौरान पैदल यात्री संघ के सदस्य सोवलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह संघ प्रतिवर्ष जन जन कि आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्र तथा कलयुग के अवतारी राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ हेतु जाता है फिर चाहे आंधी हों या तुफान तथा तेज गर्मी व वर्षा कि परवाह किए बगैर बाबा के प्रति अपनी अपार श्रद्धा एवं आस्था और विश्वास के साथ यात्रा करता है यह दल पिछले कई वर्षों से यात्रा करता है यह यात्री दल बीच रास्ते में कई विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के दर्शन एवं पड़ाव कर सात दिन में बाबा के दरबार रुणिचाधाम रामदेवरा पहुंचेगा तथा बाबा के चरणों में धोक लगाकर परिवार, क्षेत्र एवं देश में सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन कि मंगल कामना करेंगे ।‌ यात्रीदल विभिन्न स्थानों पर रात्री विश्राम के साथ चाय, नाश्ता, अल्पाहार, खानें पीने के साथ चिकित्सा व्यवस्था भी यात्री दल द्वारा कि जायेंगी।यात्री दल जब बागरा से रामदेवरा हेतु रवाना हुआ तो यात्रियो में विशेष उत्साह एवं उमंग का महौल देखा गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES