राजेश कोठारी
करेड़ा। राजपूत सेवा संस्थान के चुनाव जगदीश भगवान के यहां दो प्रांत निमझर व उमरी के चुनाव सम्पन्न हुए। उक्त चुनाव केन्द्रीय कार्यकारिणी के निर्णय व नियुक्त चुनाव प्रभारी हरि सिंह,उदय सिंह, नरपतसिंह गुलाब सिंह थे । जिन्होंने नियमानुसार चुनाव सम्पन्न कराये। जिसमें सर्वसम्मति से निमझर प्रांत के लिए अजीत सिंह लसाणी व उमरी प्रांत के लिए लाल सिंह केमरी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वहीं दोनों प्रान्तों की कार्यकारिणी जल्द घोषित की जायेगी ।