सांवर मल शर्मा
बदनोर। राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच तहसील शाखा बदनोर एवं राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा बदनोर की तहसील स्तरीय संयुक्त बैठक शनिवार को भोजपुरा पंचायत के गोवलिया ग्राम में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद भील प्रदेश कोषाध्यक्ष राजस्थान भील समाज विकास समिति, विशिष्ट अतिथि रामलाल भील जिला अध्यक्ष राजस्थान भील समाज विकास अजमेर एवं जिला अध्यक्ष राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच ब्यावर की अध्यक्षता एवं महर्षि वाल्मीकि शबरी गायत्री आश्रम आमली खेड़ा के महन्त गणेश महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच तहसील शाखा बदनोर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष गोपाल लाल भील गोवलिया, उपाध्यक्ष मोहन लाल भील गेनपुरा, सचिव रोशन लाल भील गोरण्डिया, संयोजक ईश्वर लाल भील गोपालपुरा, संगठन मंत्री मंगना राम भील गेनपुरा, मिडिया प्रभारी छोटू लाल भील गोपालपुरा, सहसंयोजक पूरणमल भील करमा का बाडिया, प्रचार मंत्री सांवरलाल भील ठुमिया, सहसचिव भंवर लाल भील भोजपुरा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर धर्मी चन्द भील प्रदेश युवा अध्यक्ष अजमेर, जितेन्द्र कुमार भील युवा जिलाध्यक्ष अजमेर, कैलाश चंद्र भील जिला अध्यक्ष राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच भीलवाड़ा, नारायण लाल भील जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा राजस्थान भील समाज विकास समिति भीलवाड़ा, सांवर लाल भील पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाबपुरा, रायमल भील जिला प्रवक्ता करेड़ा,रतन लाल भील मसूदा, शंकर लाल भील बिजयनगर, सागमल भील तहसील अध्यक्ष मसूदा ,पुखराज भील, गोविंद भील,ईश्वर लाल भील प्रदेश प्रतिनिधि गेनपुरा, रूपलाल भील गोपालपुरा, श्रवण लाल भील तहसील सचिव आसींद, रमेश लाल भील नगर अध्यक्ष आसींद, नन्दा राम भील सरपंच प्रतिनिधि बाजून्दा,गोपाल लाल भील बोरेला, सम्पत लाल भील आसींद, प्रहलाद भील चौखला लाडुरामभील शामलाल भीलअध्यक्ष आसींद -बदनोर, रामदयाल भील, मदनलाल भील, जगदीश भील मारूधोरा , सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।