श्रावण मास का हुआ शुभारंभ शिवालयों में उमड़े शिव भक्त
किशन खटीक/
रायपुर 11 जुलाई, श्रावण मास के प्रथम दिन कस्बे की तालाब की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर के अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर की अध्यक्षता में शिवलिंग का अभिषेक किया गया। अभिषेक से पूर्व भगवान शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया। समस्त सदस्यों ने ओम नमः शिवाय व महामृत्युंजय मंत्र का सस्वर पाठ किया। विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, जिला मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, लोकसभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, शाखा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, मंत्री विजेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।