रायपुर 14 सितंबर । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा रायपुर के वार्षिक चुनाव राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 15 सितंबर, 2024 रविवार प्रातः 11:00 बजे प्रत्याशी आवेदन के साथ प्रारंभ होंगे। चुनाव पर्यवेक्षक दिलीप सिंह चुंडावत ने बताया कि अध्यक्ष से लेकर जिला महा समिति सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधि स्तर तक के चुनाव कल होंगे। समस्त शिक्षक सदस्य उपस्थित होकर शांतिपूर्ण तरीके से इस निर्वाचन को संपन्न करें। दोपहर 1:30 बजे समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। निर्वाचन के दौरान संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह एवं जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव उपस्थित रहेंगे।