Homeभीलवाड़ाराजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) भीलवाड़ा के शिक्षक "शिक्षक महापंचायत" जयपुर में भाग...

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) भीलवाड़ा के शिक्षक “शिक्षक महापंचायत” जयपुर में भाग लेकर लौटे

रायपुर 28 सितंबर, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) भीलवाड़ा द्वारा समस्त उप शाखाओ के दायित्ववान पदाधिकारिय ने अजमेर संभाग उपाध्यक्ष कैलाश सुथार के नेतृत्व में सूरज मैदान, राजा पार्क जयपुर में शिक्षक महापंचायत में भाग लिया। 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के हजारों शिक्षकों के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया गया इस दौरान प्रदेश संभाग संगठन मंत्री तेजबहादुर सिंह, जिला संगठन मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, सहाडा अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव रायपुर उपशाखा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, करेड़ा अध्यक्ष रामेश्वर लाल आमेटा, आसींद से राजेश वैष्णव सहित सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया। उप शाखा रायपुर गंगापुर करेड़ा आसींद आदि के पदाधिकारी प्रात:6:00 बजे जयपुर के लिए निकले एवं महापंचायत में भाग लेकर देर रात तक लौट आए। महापंचायत में लोकतंत्र में तानाशाही, नहीं चलेगी नहीं चलेगी। जब-जब शिक्षक बोला है राज सिंहासन डोला है। जैसे गगन भेजी नारों से महापंचायत का विशाल पांडाल गूंज उठा। रायपुर उप शाखा मंत्री विजेशकुमार सैनी, उपाध्यक्ष विजय कुमार, भूपेंद्र नामा, रामेश्वर लाल, केसु राम रेगर, रोशन लाल कुमावत, धर्मेंद्र वर्मा, जय राम बलाई, रंगलाल जाट, शंकर लाल सालवी, सहाडा उप शाखा कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल स्वर्णकार, सेवानिवृत शिक्षक प्रतिनिधि हीरालाल सुथार, रामदयाल सुथार,ओमप्रकाश व्यास , प्रकाशचंद्र राणवा, नारायण सिंह हाडा सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लेकर शिक्षक महापंचायत को सफल बनाया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -