नवनियुक्त शिक्षकों एवं हाल ही में सेवानिवृत हुए कुल 185 शिक्षकों का होगा सम्मान
समस्त रायपुर तहसील कार्यकारिणी 14 अप्रैल समरसता दिवस की तैयारियों में जुटी
किशन खटीक
रायपुर 11 अप्रैल, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर द्वारा अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस मनाने को लेकर उपखंड मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 14 अप्रैल रविवार को अंबेडकर जयंती समरसता दिवस के रूप में बनाने की सर्वसम्मति से सहमति बनी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर ने बताया कि समरसता दिवस मनाने से पूर्व 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 9:00 बजे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उपखंड कार्यालय परिसर में माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः10:15 बजे समरसता दिवस कार्यक्रम राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सुरास चौराहा रायपुर में होगा जिसमें उपखंड क्षेत्र के नवनियुक्त तृतीय श्रेणी से लेकर व्याख्याता एवं हाल ही में सेवानिवृत्त हुए कुल 185 शिक्षकों का सम्मान करने के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन होगा जिसके मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ शंकर लाल माली प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अध्यक्षता कैलाश चंद्र सुथार प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) , विशिष्ट अतिथि योगेश चंद्र पारीक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भीलवाड़ा, राजेश कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रायपुर- सहाडा,अशोक कुमार व्यास अध्यक्ष विद्या भारती भीलवाड़ा, सुषमा बिश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) राजस्थान शिक्षक संघ,सुशीला जाट प्रदेश सह संगठन मंत्री, तेजबहादुर सिंह चारण संभाग संगठन मंत्री, रामप्रसाद माणम्या जिला अध्यक्ष, सुरेशचंद्र बड़वा जिला मंत्री, रमेशचंद्र वैष्णव जिला संगठन मंत्री होंगे। उपखंड क्षेत्र के समस्त प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी समरसता दिवस पर उपस्थित रहेंगे। समरसता दिवस को सफल बनाने के लिए समस्त तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारी को अलग-अलग व्यवस्था देकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में तहसील मंत्री विजेश कुमार सैनी, रामेश्वर लाल मीणा जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह सहित तहसील कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।


