(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ में गुरुवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करने के निर्देश दिए जानकारी के अनुसार बताया गया की बारिश के मौसम से पहले पौधारोपण के लिए प्रक्रिया और प्रारंभिक कार्य शुरू किए जाएं। इस वर्ष भीलवाड़ा को 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया जिला कलक्टर ने यह भी बताया की पौधारोपण ऐसे स्थानों पर किया जाए जहां उनकी देखभाल संभव हो, जैसे सरकारी भवन, स्कूल जैसी बिल्डिंग में ताकि देख रेख अछे से हो सके।
प्रमुख हितधारक विभागों में जिला परिषद (7.5 लाख पौधे), वन विभाग (3 लाख), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (2.5 लाख), शिक्षा विभाग (15 लाख), और खनन विभाग (1.5 लाख) शामिल हैं।
जल संचय जन भागीदारी बैठक
जिला कलक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि 15 मई तक जल संरक्षण संरचनाओं की पहचान करें और उसके बाद 30 मई 2025 तक उनका जियो -टैगिंग कर कार्य को गति देवे।जिला कलक्टर ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की विभागीय समीक्षा बैठक ली, जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी, जैसे कि एनजीटी के निर्देश, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के मुद्दे, गांधी सागर तालाब के मुद्दे और कई अन्य मुदो पर बात की धनेटवाल ने बोर्ड द्वारा की गई विभिन्न नवाचारों और उनकी प्रगति के बारे में भी जिला कलेक्टर को जानकारी दी
बैठक में चंद्रभान सिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, महेश, खनिज अभियंता, पीआर मीणा, अतिरिक्त उप महाप्रबंधक RIICO मुन्नी ACF वन विभाग दीपक धनेटवाल , क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भीलवाड़ा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।