भीलवाड़ा। दो दिवसीय अखिल भारतीय विश्नोई समाज नर्सेज के भीलवाड़ा मे तृतीय अधिवेशन मे पूर्व महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी के नेतृत्व मे राजस्थान नर्सेज यूनियन के पदाधिकारी कार्यक्रम मे शामिल हुए । कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया की इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश संयोजक भंवर विश्नोई का भीलवाड़ा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट और दिनेश सोनी ने मेवाड़ी साफा बांधकर और तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया । जिला प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा ने बताया की इस दौरान यूनियन जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने जल्द ही नर्सेज के स्टेट बॉलीबॉल आयोजन की भीलवाड़ा मे घोषणा की, कार्यक्रम मे प्रदेश संयोजक भंवर विश्नोई ने सभी पदाधिकारियों का जम्बेश्वर भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया इस दौरान यूनियन उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया,भगवती विश्नोई,ओम जी विश्नोई,ईश्वर जी खींची एवं सैकड़ों नर्सेज सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मौजूद रहे ।


