मोड़ का निम्बाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी )
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया अतिथिगणों का माला एवं साफा बंधवाकर कार्यक्रम शुरू किया गया इसी के साथ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पुर्व छात्र छात्राएं को कक्षा 6 से 12 तक प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पारितोषिक स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया मुख्य अतिथि मनीष कुमार सुवालका कुमावत थे। वही अध्यक्षता गोपाल लाल जोशी विशिष्ट अतिथि बालु सिंह राठौड़ अति विशिष्ट अतिथि शिवराज शर्मा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों सहित भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान गोपी रेगर, कैलाश वैष्णव (सचिव) छोटू शर्मा, अशोक शर्मा,प्यारा रेगर, मेघराज रेगर मगना रेगर राजू प्रजापत, सांवर प्रजापत , हनुमान शर्मा, भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
प्रिंसिपल अशोक कुमार सुहिल ने बताया कक्षा 9 वी में 25 छात्राओं को
साइकिल वितरित किए गई
रिजल्ट 2025 का कक्षा नवी से 12वीं में प्रथम आने वाले को₹1100 पारोतोषिक स्वरूप दिया जाएगा एव भामाशाह मनीष कुमार सुवालका द्वारा इलेक्ट्रिक घंटी भी भेंट की गई
भामाशाह गोपाल लाल जोशी द्वारा
विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹2100 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 दिया जाएगा
व्याख्याता प्रकाश कुमावत द्वारा राजनितिक विज्ञान विषय में 100 में से 100 पर्सेंट लाने वाले को 11000 रुपए में एक चांदी का सिक्का दिया जाएगा प्रिंसीपल अशोक कुमार सुहिल ने विद्यालय आये सभी भामाशाह एवं गांव पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस मोके पर प्रिंसीपल अशोक कुमार सुहिल, उप प्रधानाचार्य अंकेश कुमार सक्सेना, व्याख्याता प्रकाश कुमावत, महावीर जाट, सीमा भाम्बी मीना कुमारी, भैरु लाल रेगर सोहन लाल बलाई, जगदीश सिखवाल रविशंकर सिखवाल संजय कुमार व्यास, छोटू खां, गोपी रेगर, कलामुद्दीन रंगरेज, गोपाल लाल जोशी, चंद्रशेखर व्यास ,सहित विधालय स्टाप उपस्थित थे