जे पी शर्मा
बनेड़ा – हाल ही में टोंक में आयोजित 17 वर्षीय छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की टीम उपविजेता रही । टीम के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ । टीम के मुख्य कोच दौलत सिंह कानावत ने बताया कि उप विजेता रही भीलवाड़ा टीम के दो खिलाड़ी शोर्यवर्धन सिंह शक्तावत और अनिल दारा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ । दोनों खिलाड़ी 16 जनवरी से बैंगलोर ( कर्नाटक )में आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। शोर्य वर्धन सिंह को राजस्थान टीम का कप्तान चुना गया है। उप विजेता टीम के भीलवाड़ा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान सूर्य प्रकाश देता, रोशन देवपुरा , राजेंद्र बिरानी, दीपक शर्मा , रघुवीर सिंह राठौड़, शंकर जाट और भीलवाड़ा जिले के समस्त क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।