Rajya Sabha elections: इस बार के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का पूरा ध्यान रखा है। बीजेपी ने जातीय समीकरण को साधा है। वहीं, टीएमसी ने भी बंगाल में मतुआ संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाली ममता बाला ठाकुर को ऊपरी सदन में भेजने का फैसला कर आम चुनाव से पहले एक बड़ा दांव खेला है। दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को संसद के उच्च सदन में भेजने की तैयारी है। वहीं सोनिया को भी पार्टी ऊपरी सदन के रास्ते ही संसद पहुंचाना चाहती है।
रायबरेली से सांसद हैं सोनियां गांधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी फिलहाल रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. वहीं बात करें प्रियंका गांधी की तो वो अब तक संसद की सदस्य नहीं हैं. न ही कभी उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ी हैं और न ही वे राज्यसभा के लिए नामित हुई हैं. कुछ दिनों पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से सवाल किया गया था कि क्या सोनियां गांधी या प्रियंका गांधी को हिमाचल से राज्यसभा भेजा जाएगा. इस पर उन्होंने कहा था कि इसको लेकर उन दोनों से चर्चा की जाएगी अगर वे चाहेंगी तो उन्हें हिमाचल से राज्यसभा भेजा जा सकता है.
प्रियंका गांधी का शिमला में है अपना घर
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का शिमला के छराबड़ा में अपना घर भी है. 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
लोकसभा चुनाव के लिए अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में अब तक यह सामने नहीं आया है कि कांग्रेस का प्लान क्या है. राज्यसभा सीट के लिए सोनिया गांधी का नाम आने के बाद चर्चा होने लगी है कि आखिर लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी की जगह रायबरेली सीट से कांग्रेस किसको उतारेगी. दरअसल, रायबरेली लोकसभा सीट गांधी परिवार की विरासत वाली रही है और सोनिया गांधी से पहले गांधी परिवार के कई चेहरे इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंच चुके हैं.