स्मार्ट हलचल,बूंदी। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर किया विरोध प्रदर्शन हुआ युवा मीणा समाज के जिलाध्यक्ष गीतराम मीणा की अगुवाई में ज्ञापन देकर आक्रोशित प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किरोड़ी लाल मीणा व सीएचए समर्थक ज़िले भर से शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने भी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हमला बोला शर्मा ने मुख्यमंत्री से बाबा के साथ हए दुर्व्यवहार पर माफ़ी मागने की भी माँग करते हुए आने वाले समय में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने हेतु भी बात कही
प्रदर्शन में महामंडेलस्वर सच्चिदानंद महाराज ने कहा की रजयसभा सांसद सदेव हर वर्ग के लिए न्याय के लिए आवाज़ उठाते हे महामंडलेश्वर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए वीरांगनाओं व राज्यसभा सांसद के साथ किए दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ कड़ा रोष प्रकट किया ओर दोषियों पर जल्द कार्यवाही करने हेतु भी बात कही साथ ही युवा जिलाध्यक्ष गीतराम मीणा ने जल्द दोषियों पर कार्यवाही नही होने पर बड़ा आंदोलन करने हेतु चेतावनी दी। विरोध प्रदर्शन में सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा,सरपंच भवानीशंकर मीणा, एसटी मोर्चा के महावीर मीणा स्वरूपगढ़,युवा मीणा समाज के टिकम मीणा,भजयूमो नेता पप्पू गुर्जर,समाजसेवी कालू कटारा, सीएचए समिति के ओम् शर्मा,पूजा बावरिया,छात्र नेता अनिल मीणा नंदपुरा,भेरूप्रकाश मीणा,विकास शर्मा,पप्पू गुर्जर मेंडि,सहण सरपंच शिवप्रशाद विजय, शंकर शर्मा एडवोकेट,नीमलाल गुर्जर,लोकेश शर्मा,वार्ड पंच लोकेश मीणा,अरविंद बैरागी,वार्ड पंच फ़ोरलाल सेनी,मोहित गणेशपूरा,रवि गोंड,कोशल झारवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मोज़ुद रहे।