Homeभीलवाड़ाराज्य की भजन, भोजन और कीर्तन वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल...

राज्य की भजन, भोजन और कीर्तन वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल : विधायक चौधरी

भीलवाड़ा 23 दिसंबर / राजस्थान में भाजपा की भजन लाल सरकार को एक वर्ष पूरा हो गया है, राज्य कि भाजपा सरकार जहां अपने एक वर्ष की उपलब्धियां से उत्साह मना रही है वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस नेता भाजपा की नाकामी एवं विफलता को मुद्दा बनाकर जनता में अपनी बात रख रहे हैं, इसी रणनीति के तहत सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारी एवं विधायक विकास चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार विधायकों द्वारा चुनी हुई सरकार नहीं है बल्कि यह एक पर्ची वाली सरकार है जो केंद्रीय नेताओं के इशारे पर काम कर रही है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को धर्म के आधार पर गुमराह करने वाली पार्टी है और राजस्थान में इसके पास भजन, भोजन और कीर्तन करने के अलावा कोई कार्य नहीं है ।

विधायक चौधरी ने कहा कि राजस्थान की भजन लाल सरकार का एक वर्षीय मूल्यांकन किया जाए तो यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, उन्होंने बताया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी, भजन सरकार ने उनकी कई योजनाओं को बंद कर दिया है वहीं कुछ योजनाओं का नाम बदलकर वाह वाही लेने का प्रयास किया है । चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई है और अब जनता से वादा खिलाफी कर रही है उन्होंने बताया कि भजन सरकार ने राजस्थान में किसान सम्मान निधि की राशि₹12000 सालाना अभी तक नहीं की है तथा सरकार द्वारा एमएसपी पर किसानों की बाजरे की फसल भी नहीं खरीदी है उन्होंने बताया कि गेहूं की एमएसपी के ऊपर बोनस देकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद की घोषणा भी जुमला साबित हुई है तथा किसानों की नीलाम हुई जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए अभी तक मुआवजा नीति नहीं बनाई गई है और किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद भी नहीं मिल रहा है वही उर्वरक की भी कालाबाजारी की जा रही है, चौधरी ने किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि 20000 करोड़ के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और पश्चिमी राजस्थान की अनार बेल्ट में प्रोसेसिंग क्लस्टर भी अभी तक स्थापित नहीं किया गया है, चौधरी ने प्रदेश के युवाओं की समस्या उठाते हुए बताया कि भाजपा ने प्रदेश में युवाओं को एक वर्ष में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था मगर अभी तक भजन सरकार यह वादा भी पूरा नहीं कर पाई है तथा 11 महीने से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है, भजन सरकार ने संविदा भर्ती निकालकर युवाओं के साथ खिलवाड़ ही नहीं किया है बल्कि सफाई कर्मियों की भरती को रद्द कर रोजगार के अवसर भी छीन लिए हैं ।
चौधरी ने कहा कि आम जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है वहीं भारतीय जनता पार्टी धर्म का प्रोपेगेंडा चला कर देश में नफरत का माहौल पैदा कर रही है और भारत की सौहार्द्रता बिगाड़ कर उसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है ।
प्रेस वार्ता में चौधरी ने स्थानीय मुद्दे और जनता की समस्याओं को भी उठाया, इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी, सहाड़ा प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता धर्मेंद्र पारीक भी उपस्थित थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES