भीलवाड़ा – 14 वर्षीय राज्य स्तरीय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 सितंबर को लॉर्ड कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित कि जाएगी जिसकी पूर्व तैयारियों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा रामेश्वर लाल बालदी उप जिला शिक्षा अधिकारी जग जितेंद्र सिंह प्रारंभिक खेलकूद प्रभारी विश्वजीत सिंह ओर प्रतियोगिता के संयोजक कैलाश चंद्र खटीक ने मौके पर सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं आने वाली प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं को कोई भी समस्या नहीं आए उसके लिए उचित रणनीति बनाई प्रतियोगिता में कुल 84 टीम भाग लेगी जिनके खिलाड़ी कम से कम 1900 होंगे खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं का महत्वपूर्ण से ध्यान रखा जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश देते हुए स्कूल डायरेक्टर चंद्रशेखर ओर शारीरिक शिक्षको को तलब किया की जिले में आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी एवं टीम की कोई भी परेशानी नहीं हो मैदानों की उचित व्यवस्था पेयजल की उचित व्यवस्था एवं सभी मैच पारदर्शी हो ओर चयन समिति को निष्पक्ष चयन हेतु तलब करे और अलग अलग कमेटियों का गठन कर सभी कार्यों का विकेंद्रीकरण करे और कार्यक्रम को सफल बनाए इस मौके पर दुर्गेश जोशी राजेंद्र काबरा दिनेश सोमानी दीपक खींची उपस्थित थे ।