Homeभीलवाड़ाराज्यस्तर जूडो प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायामशाला का दबदबा

राज्यस्तर जूडो प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायामशाला का दबदबा

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
69वीं राज्य स्तरीय स्कूली जूडो प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायामशाला पुर के खिलाड़ीयों ने राजस्थान में एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर कुल 24 पदक यानी 12 गोल्ड 6 सिल्वर 6 ब्रांज मेडल जीतकर व्यायाम शाला के नाम दर्ज किये। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र भीलवाड़ा जूडो कोच चेतन चोबे ने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायामशाला के खिलाड़ीयों ने . अलग-अलग भार वर्ग में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में विजेता व उपविजेता का खिताब जीतकर भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया ।
यश गुर्जर, धर्मेश आचार्य, गोविन्द आचार्य, अंकित राजोरा, सचिन विश्नोई, मनिष आचार्य, रोहित पालड़िया, कृष्णा राजोरा, भावना विश्नोई, आरती आचार्य, रिंकू गुर्जर, रचना बैरवा ने गोल्ड मेडल जीते।
तथा सचिन खारोल, करण विश्नोई, शिवम गुर्जर, खुश विश्नोई क्रिस गोस्वामी, सेजल गुर्जर ने सिल्वर मेडल जीते ।
तथा कृतिका विश्नोई, मैना माली, कंचन राजोरा विनोद बैरवा, क्रिस सुथार आदी ने कांस्य पदक जीते ।
इस अवसर पर पदक विजेता खिलाड़ियों तथा जूडो सेन्टर के प्रशिक्षक चेतन चोबे, जगदीश राजोरा व भगवती लाल शर्मा का श्रीराम व्यायामशाला के उस्ताद गिरीराज चौबे ने फूल- मालाओं के द्वारा सम्मान गया ।
इस अवसर पर मनोज चोबे , पुष्कर तेली, शिव लाल खारोल, देवी लाल खारोल, बाबु लाल गाडरी, प्रकाश राजोरा, यशराज खोईवाल, राजेन्द्र आचार्य, अभिमन्यू चोबे, मनोज राजोरा,परसराम जाट, हिम्मत चोबे,सत्यनारायण गुर्जर , मुकेश जाट आदी जूडो खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES