भीलवाड़ा ।राजस्थान फुटबाल संघ व जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शाहपुरा राजकीय महाविद्यालय खेल ग्राउंड पर किया गया उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक लाला राम बेरवा वह अध्यक्षता शाहपुर नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी ने की वह विशिष्ट अतिथि रामेश्वर सोलंकी डॉ रवि वर्मा पुष्कर राज मीणा लादू लाल तेली रामेश्वर बाल्दी ने की राजस्थान फूटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि पहला मैच करौली वर्सेस दोसा करौली 4 _3 से ट्राई ब्रेकर में विजय दूसरा मैच सवाई माधोपुर वर्सेस भरतपुर सवाई माधोपुर 3-0 से विजय जोधपुर वर्सेस बूंदी जोधपुर 4-1 से विजय रही चौथा मैच भीलवाड़ा वर्सेस टोंक भीलवाड़ा 5-0 से विजय रही पाली वर्सेस राजसमंद राजसमंद ट्राई ब्रेकर में 5-8 से विजय रही बीकानेर वर्सेस बांसवाड़ा बीकानेर 3-0 से विजय रही अलवर वर्सेस नागौर अलवर 1-0 से विजय अजमेर वर्सेस झालावाड़ अजमेर 2-0 से विजयी रही जिला फुटबाल संघ के सचिव केलाश चंद्र खटीक ने बताया की सारे मैच नेशनल केट 4 रेफरी द्वारा संचालित किय गय ओर राजस्थान के समस्त खिलाड़ियों को विशवास दिलाया की आगे भी जिला फूटबाल सघ एसी प्रतियोगिता करता रहेगा राजस्थान फुटबॉल खिलाड़ियों का नाम विश्व पटल पर लाने का प्रयास करेगा ।