Homeभीलवाड़ाराज्य स्तरीय सिन्धी युवक युवती परिचय सम्मेलन 8 सितम्बर 2024 को जयपुर...

राज्य स्तरीय सिन्धी युवक युवती परिचय सम्मेलन 8 सितम्बर 2024 को जयपुर में

भीलवाड़ा। भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान न्यास की ओर से आगामी 8 सितम्बर 2024 को राज्य स्तरीय सिन्धी युवक युवती परिचय सम्मेलन गीता भवन जयपुर में आयोजित किया जायेगा। भीलवाड़ा नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी (अजमेर), गोविंद धाम सिन्धु नगर भीलवाड़ा में महंत गणेश दास जी व सतों के आशीर्वाद से बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे संगठनों, पूज्य सिन्धी पंचायतों के पदाधिकारियों के साथ मातृशक्ति व युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मे उपस्थित थे।बैठक मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र तीर्थाणी ने बताया कि सम्मेलन के लिये मुख्य संयोजक मूलचन्द बसताणी व मुख्य समन्वयक तुलसी संगताणी रहेगें।

*संतो के मार्गदर्शन में होगा आयोजन*
सम्मेलन का आयोजन महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा, प्रेम प्रकाश आश्रम श्री अमरापुर स्थान जयपुर के मण्डलाचार्य स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के साथ संतो महात्माओं के मार्गदर्शन व आशीर्वचन से आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में विद्धान पण्डित व गुरयाणी का भी सहयोग प्राप्त होगा।

*अलग अलग वर्गों में पंजीयन*

जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि युवक युवती सम्मेलन में अलग अलग वर्गों में पंजीयन व परिचय करवाया जायेगा जिसमें उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, मध्यम आय वर्ग, तलाकशुदा, विधवा, विदूर सहित अलग अलग वर्गों में पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन के पश्चात रंगीन स्मारिका का भी प्रकाशन करवाया जायेगा। युवकों का पंजीयन शुल्क 500/- रूपये व युवतियों के लिये शुल्क 200/- राशि तय की गई है। संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी ने बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त सिन्ध स्मृति दिवस तक प्राप्त आवेदनों का अध्ययन कर प्रकाशन कराया जायेगा और सम्मेलन में उपस्थित होने वाले प्रतिभागियों को 1 सितम्बर 2024 तक अपनी सहमति प्रदान करने पर व्यवस्था की जायेगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिये प्रदेश पदाधिकारियों व संभाग प्रभारियों द्वारा जिलों व तहसीलों में प्रवास कर चर्चा की जा रही है जिससे अधिक संख्या में युवाओं का जुडाव हो। बैठक में भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भगवान दास नथरानी, जिलाअध्यक्ष परमानन्द गुरनानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी, महामंत्री किशोर तिलवानी, हीरालाल गुरनानी, ईश्वर कोडवानी,रतन ओमप्रकाश गुलाबानी, गंगाराम पेशवानी, अशोक हरजानी, गिरिष गांन्धी, नरेन्द्र रामचन्दानी, नारायण दास मेठानी, बलराम किशनानी, कमल हेमनानी, दीपक चन्दनानी, कमल विशनानी, लक्ष्मण लालवानी, पुरुषोत्तम परियानी, गोपाल पमनानी, आसनदास लिमानी, अशोक गुरनानी, अशोक धीरवानी सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES