बन्शीलाल धाकड़
निंबाहेड़ा।स्मार्ट हलचल|कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। विद्यालय की उत्सव प्रभारी निशा शर्मा एवं सुनीता भाभी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में रक्षाबंधन पर हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत में निबंध प्रतियोगिता, रक्षा सूत्र बनाओ प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यश धाकड़, नमन, पूनम, परिधि ,दिव्या ,आयुष, हेमंत, शिवानी ने रक्षाबंधन पर्व पर दो शब्द कहे। संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने रक्षाबंधन उत्सव की पौराणिक कथाओ के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व को बताया। रक्षाबंधन निबंध प्रतियोगिता में नमन, अक्षरा, निशा ,जीविका, दुर्गा धाकड़, प्रियंका , निलेश , मीनाक्षी ,पूनम ,योगिता, परिधि ,अक्षिता, अल्पेश, लाविका, वैभव, दीप्ति प्रथम स्थान पर रहे।ल, वहीं रक्षा सूत्र बनाओ प्रतियोगिता में ज्योति धाकड़, मोनिका, सोनाक्षी , दिव्या प्रथम स्थान पर रहे ।रक्षाबंधन चित्र कला प्रतियोगिता में हर्षिता, सौम्या, आयुष, लाविका ,हर्षिता धाकड़ ,माही,शिवानी ,हार्दिक ,हेमंत प्रथम स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि छिपा ने किया ।इस अवसर पर मोहित मोची, रत्नेश शर्मा, देवाशीष पोखरा, मयंक टेलर, कन्हैयालाल जोगणिया, योगेंद्र धाकड़, भूपेंद्र शर्मा,तृप्ति बैरागी , रिंकू धाकड,कविता , अनुराधा धाकड़ ,नेहा लोहार ,तरुणा , कविता पासी ,अंजलि छिपा ,आशा गुर्जर ,पूजा छिपा, नेहा गोयल ,गोविंद राम , सुनील , कान सिंह, श्याम लाल ,इंदिरा बाई, विद्या देवी सहित भैया वहीं उपस्थित थे।