राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के कबराडिया गांव में रक्षाबंधन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बकरियां चराने गए एक मासूम की बंद खदान में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कबराडिया निवासी किशन उर्फ कालू पिता हिरा लाल बैरवा गांव के ही दो बालकों के साथ बकरियां चराने गया। जहां पास ही बंद खदान में तीनों नहाने गए जहां किशन पानी में डुब गया जिस पर दोनों बालकों ने गांव में जाकर ग्रामीणों व परिजनों को जानकारी दी । मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्यवाही से इन्कार कर दिया वहीं गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इन बंद खदानों के चारों तरफ किसी तरह की सुरक्षा नही होने से ये हादसा हो गया ।


