रायपर 1 अक्टूबर, ब्लॉक रायपुर के चिकित्सा कर्मियों को विगत तीन महीने से लगातार वेतन नहीं मिल रहा है।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन रायपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 1/10/25 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन कार्यवाहक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्य नारायण दाधीच को सौंपा l ब्लॉक अध्यक्ष पवन सेन ने बताया कि पूर्व में रायपुर ब्लॉक एवं CHC का चार्ज डॉ भवानी सिह के पास था जिनका स्थानांतरण जुलाई माह में जयपुर हो गया l तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी अधिकारी को आहरण- वितरण का वित्तीय चार्ज नहीं दिया गया जिससे रक्षाबंधन पर भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। उसके बाद लगातार संपर्क करने पर एक दो हफ्ते मे काम हो जाने का आश्वासन मिला l त्योहारों के समय में तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर कर्माचारियों का जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है l दीपावली से पहले वेतन नहीं मिलने की स्थिति में कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा l इस अवसर पर महेंद्र खटीक मनीष काबरा, विकास गर्ग सहित क्षेत्र के के नर्सेज उपस्थित थे।


