रोपा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पारोली पुलिस ने पारोली के निकट कालबेलिया बस्ती में पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ राखी का पर्व मनाया। इस दौरान फल एवं मिठाई वितरित कर सभी के साथ खुशियां साझा की गईं। थाना परिसर में एक पेड़ को ‘मां’ का नाम देकर विभिन्न छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत उनकी सार-संभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली गई। सुबह पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ थाने में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया।